न्यू धानमण्डी मजदूर संघ के चुनाव 28 को


श्रीगंगानगर। न्यू धानमण्डी मजदूर संघ की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता न्यू धानमण्डी मजदूर संघ के अध्यक्ष किशोरीलाल सिवान ने की। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि न्यू धानमण्डी मजदूर संघ के अध्यक्ष के चुनाव 28 सितम्बर को करवाना निश्चित किया गया है। चुनाव अधिकारी राजेन्द्र पहलवान, पूर्व पार्षद को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित किया कि नये वोट दिनांक 19 से 22 सितम्बर तक बनाये जायेंगे। ये जानकारी एड. मुकेश भण्डारी ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ