7 प्रकरणों का हुआ निपटारा
श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय पुलिस जवाब देही समिति की बैठक गुरूवार को सर्किट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में 6 नये प्रकरण प्राप्त कर सुनवाई की गई तथा पुराने 6 प्रकरणों में से 7 प्रकरणों पर विचार कर निस्तारण किया गया।
जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक में पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समिति के अध्यक्ष सुखदेव सिंह मान, समिति के सदस्य शिव स्वामी, पूर्व जिला प्रमुख एवं समिति सदस्य सीताराम मोर्य सहित अन्य अधिकारियों ने परिवादियों की समस्याओं को सुना। समिति के सदस्यों ने आये परिवादियों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें राहत देने को लेकर आश्वस्त किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे