Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-तीसरी मंजिल से गिरने से दो वर्षीय बच्ची गंभीर घायल, 108 के इंतजार में बीते 45 मिनट,चारो तरफ की एम्बुलेंस खराब,आखिर निजी वाहन बना सहारा


गोलूवाला।(राजेश करड़वाल) वीरवार की सुबह स्थानीय बी आर चौधरी कॉलेज के विकास कुमार बंसल की लगभग 2 वर्षीय पुत्री पूर्वी तीसरी मंजिल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी अनुसार पूर्वी की माता ऊपर कपड़े सुखा रही थी। तभी पीछे से बच्ची छत की छोटी चारदीवारी से नीचे जा गिरी। जिस को तुरंत स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए अन्यत्र रेफर किया गया।

 तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया। गोलूवाला 108 एंबुलेंस पहले से ही खराब होने के कारण पक्का सहारणा व तदोपरांत कैचीयां 108 एंबुलेंस से संपर्क किया गया। विडंबना देखिए कि तीनों ही जगह एंबुलेंस खराब खड़ी है ।पेंतालिस मिनट तक इंतजार करने के बाद बच्ची को निजी वाहन से गंगानगर ले जाया गया । ज्ञातव्य है कि लगभग एक वर्ष पहले गोलूवाला को नई 108 एंबुलेंस स्वीकृत हुई थी। यहां पर लगभग सौ से अधिक रेफरल केस होने के बावजूद भी यहां की एंबुलेंस को पल्लू स्थांतरित कर दिया गया और वहां की पुरानी एंबुलेंस 108 को यहां भेज दिया गया। जो कि लगभग चार लाख किलोमीटर चल चुकी है। इस बाबत अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement