गोलूवाला(बलविन्द्र खरोलिया) निवादान स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 14 वर्षीय 24 वीं जिला स्तरीय खो खो बालक बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने फीता काटकर किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व ध्वज फहराकर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। उदघाटन मैच सुरेवाला व डबली कला के बीच हुआ जिसमें सुरेवाला विजयी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूर्ण राम देव ने की प्रधानाध्यापक सुरजीत सुथार ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले की 38 टीमें भाग ले रही है
जिसमें 14 वर्षीय बालक-बालिकाएं अपना दमखम दिखा रहे हैं । सुथार ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिन चलेगी व चार सितंबर को समापन होगा।इस मौके पर दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के इस तरह खेलों से भावना जागृत होती है।
इससे पहले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस अवसर पर निवादान सरपंच किरण कुमार जग्गा, पंचायत समिति सदस्य जगतपाल निवाद, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नरेंद्र बिस्सू, किराना मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोदारा, बालिका स्कूल की प्रधानाध्यापिका सीमा झाम्ब, पूर्व सरपंच पूर्णराम , प्रेम सिंह, वार्ड पंच राधेश्याम, सरस्वती स्कूल से मदन गोपाल शर्मा, मांगीलाल शर्मा, भंवरलाल राठौड़ ,आनंद निवाद, हजारीराम, रामप्रताप गोदारा ,नंदीशाला अध्यक्ष रामस्वरूप गेदर,सहित काफी संख्या में ग्रामीण व वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे