Advertisement

Advertisement

दही हांडी कार्यक्रम हुआ आयोजित, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया आयोजन


संगरिया(चिमन गर्ग) गत वर्ष की भांन्ति इस बार भी भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी  के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में दि .2 सितम्बर रविवार को पुरानी धान मंडी, स्टेट बेंक आफ इंडिया के सामने  दही हांडी प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ मनायी  जायेगी ।  प्रखंड मंत्री सुरेंद्र विश्नोई ने बताया कि नगर व क्षेत्र की सामाजिक , धार्मिक संस्थाये व नगर / क्षेत्र निवासियो की सक्रिय भागीदारी रहेगी ।नगर विहिप अध्यक्ष अरुण अरोड़ा ने बताया कि धार्मिक उत्सवों  तीज त्योहारों पर बालक बालिकाओं महिला पुरुषों में रुचि व संस्कार बनाये रखने के क्रम में परिषद द्वारा समय 2 पर इस प्रकार के 
आयोजन किये जायेंगे । 

जिला धर्म प्रसार अध्यक्ष मास्टर हरप्रीत सिंह , पुर्षोतम मिढा , प्रमोद डेलु सहित कार्यकर्ता आयोजन की पूर्व तैयारियों में लगे है ।दही भरी हुई हांडी को तोड़ने के लिए अलग अलग टीम बनाई जाएगी , कुछ टीम का पूर्वाभ्यास भी इसमें जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहे अपने व दल का नाम आयोजकों को दे सकते हैं । प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का समय 2 सितम्बर रविवार रात्रि 8 बजे से 10.30 बजे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement