हनुमानगढ़ (प्रिंस वाट्स) । 27 वें श्री गणेश महोत्सव को लेकर टाउन स्वर्णकार सभा समिति व मराठा मंडल की संयुक्त बैठक समिति प्रधान योगेंद्र सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को टाउन स्थित सोनी मार्केट में आयोजित की गई। बैठक में समिति सचिव मनमोहन सोनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाउन सोनी मार्केट में 27 वां श्री गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को गणेश जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी व रोजाना सुबह-शाम महा आरती की जाएगी तथा 23 सितंबर को अमृतवाणी पाठ, रात्रि जागरण का आयोजन कर शहर के मुख्य मार्गो से सुंदर-सुंदर आकर्षक झांकियों द्वारा गणेश जी की मूर्ति का जंक्शन बाईपास नहर पर विसर्जन किया जाएगा।
बैठक में सचिव मनमोहन सोनी, कोषाध्यक्ष जसवंत सोनी, प्रेमचंद्र सोनी, बजरंग मराठा, संपत मराठा, गंगाराम, करणी सोनी, पांडे मराठा, जॉनी सोनी, विनोद सोनी, कैलाश सोनी, चिरंजीलाल सोनी, संजय धू पड़, इंद्र सोनी, आमीन खान, जितेंद्र मराठा, सुनील सोनी, दीपक सोनी, अमित सोनी, सुभाष सोनी आदि को उत्सव की तैयारी हेतु 21 सदस्य कार्यकारिणी गठित की गई जो गणेश महोत्सव में सारी सार संभाल पर लंगर, जागरण, विसर्जन में सुचारु रुप से अपनी सेवाएं देंगे। बैठक में स्वर्णकार समाज मराठा मंडल व स्वर्णकार कारीगरों द्वारा भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया तथा शहर के मुख्य संगठनों व सामाजिक संस्थाओं तथा धर्म प्रेमियों को महोत्सव के दौरान रोजाना सुबह-शाम होने वाली महाआरती परिवार सहित करवाने के लिए आवेदन मांगे गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे