Advertisement

Advertisement

प्रत्येक नागरिक बैंक से जुडकर, विकास में भागीदार बने : खान राज्यमंत्री


गरीब तबके तक विकास पहुंचना ही, सही मायने में विकास है : श्री निहालचंद
श्रीगंगानगर, एक सितम्बर। खान राज्यमंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का सपना है कि इस देश का कोई भी नागरिक बैंक सेवाओं से वंचित न रहे तथा बैंको से जुडकर विकास में भागीदार बने।
    खान राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी शनिवार को जिला मुख्यालय पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।  टीटी ने कहा कि आज 650 से अधिक डाक शाखाएं बैंक के रूप में अपना कार्य प्रारम्भ कर रहे है। इसमें कोई भी नागरिक अपना खाता खुलवा सकेंगे। माननीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जन-धन योजना में करोडो नागरिक बैंकों से जुडे है जिसका सीधा लाभ उन परिवारों को मिला है।  टीटी ने कहा कि हमारा शोभाग्य है कि इस देश को 18 घण्टे कार्य करने वाले प्रधानमंत्रा मिले है। उन्होने कहा कि नोटबंदी के दौरान जीडीपी को लेकर आशंकाएं व्यक्त की गई, लेकिन देश की जीडीपी लगातार बढ रही है, जो ये दर्शाती है के देश सही दिशा की ओर बढ रहा है।
    पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज देश के डाकघरों को बैंक के रूप में इंडिया पेस्ट पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया है। इससे गांव, गरीब व अन्तिम पंक्ति में बैठे परिवार को इसका लाभ मिलेगा तथा वित्तीय संस्थान पोस्ट बैंक से जुडने से वह परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उन्होने कहा कि लगभग 5 हजार एटीएम भी डाक विभाग द्वारा खोले जाएंगे। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ जिले में भी पोस्ट बैंक की शुरूआत की गई है।
     निहालचंद ने कहा कि प्रधानमंत्रा द्वारा जन-धन योजना प्रारम्भ की गई, जिसमें वंचित करोडों नागरिकों ने पहली बार बैंक में कदम रखा। उन्होने  प्रधानमंत्रा सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्रा आवास योजना को बहुत ही लाभकारी बताया। इन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर मिलने लगा है। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देश की लगभग आधी आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी।  निहालचंद ने कहा कि सही मायने में विकास वही है, जो अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होने कहा कि पोस्ट बैंक देश को कैशलेस की इकोनोमी की ओर ले जाने में मददगार साबित होगा। उन्होने बताया कि जिले के नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवा केन्द्र की भी शुरूआत की गई।
    डाक विभाग के अधीक्षक एस.एस. शेखावत ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि अब डाकिया डाक लाया नही, अब डाकिया बैंक लाया है। खान राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद ने दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
    इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष  संजय महिपाल,  हरभगवान सिंह बराड,  रमजान अली चौपदार,  ओमी नायक,  क्रान्ति चुघ,  जुगल डूमरा,  दीनानाथ चलाना, अंजु सैनी,  अशोक जोईया,  मनीष गर्ग सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement