Advertisement

Advertisement

तेलंगाना में दर्दनाक हादसा,बस पलटने से तकरीबन 30 की मौत और कई लोग घायल


जगतियाल(जी.एन.एस) तेलंगाना के जगतियाल में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां कोंडागट्टू घाट के पास राज्य परिवहन निगम की बस पलटने से तकरीबन 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 
हादसे में घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। खबर के मुताबिक, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की बस में हादसे के वक्त कुल 60 लोग सवार थे। घटनास्थल पर जगतियाल कलेक्टर शरत और एसपी सिंधु शर्मा भी पहुंच गए हैं। घायलों की तादाद अभी और बढ़ सकती है। बस कोंडागट्टू के हनुमान मंदिर से जगतियाल जा रही थी। सड़क पर ढलान थी। इसी सड़क पर मोड़ते समय बस के ब्रेक फेल हो गए और बस घाटी में गिर गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement