जयपुर (जीएनएस) जयपुर. भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और महामंत्री मुरलीधर राव भी शाह के साथ जयपुर पहुंचे। यहां मदनलाल सैनी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे मोतीडूंगरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा की। जिसके बाद सूरज मैदान में संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
सूरज मैदान में संबोधन के दौरान अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे उन्होंने का कि राहुल बाबा को सपने देखने का अधिकार है। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी का नेता कौन है। उनकी नीति क्या है। भाजपा में कांग्रेस की तरह कई नेता नहीं हैं।
एनआरसी पर बोले
अमित शाह ने एनआरसी मुद्दे पर कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है। कांग्रेस को वोट की चिंता है। देश की सुरक्षा भाजपा का कर्तव्य है। हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन चुन कर निकालेंगे।
1314 शक्ति केंद्र पदाधिकारी शामिल होंगे
इस दौरान शक्ति केंद्र सम्मेलन में शाह जयपुर शहर और देहात, अलवर तथा दौसा की 35 विधानसभा, 168 मंडल तथा 1314 शक्ति केंद्र पदाधिकारी शामिल होंगे। इनमें प्रदेश-जिला संगठन प्रभारी, प्रदेश, जिला तथा मंडल के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मोर्चों के प्रदेश, जिला तथा मंडल अध्यक्ष, विस्तारक, पालक, संभाग प्रभारी, वर्तमान तथा पूर्व सांसद-विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, प्रधान उप प्रधान एवं नगर निकायों के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्षों से मिलेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे