जयपुर (जीएनएस) कस्टम विभाग ने अरब देशों से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम विभाग ने मंगलवार को शारजहां से सोना लाते हुए एक तस्कर को पकड़ा है. ये तस्कर एयर अरबिया की फ्लाइट संख्या G9435 से सुबह 4.25 बजे से जयपुर पहुंचा था. यह यात्री भी सोने को सैण्डल में छिपाकर ला रहा था. इससे पहले पिछले दिनों ही कस्टम विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था जो कि सैण्डल में सोना छिपाकर ला रहा था.
मंगलवार को पकड़ा गया तस्कर सैण्डल के सोल में चमड़े, लकड़ी और धातु की ट्रिपल सिक्यूरिटी लेयर के बीच सोना छिपाकर ला रहा था. कस्टम अधिकारियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सैण्डल के सोल को काटकर उसके ऊपर जमा प्लास्टिक को पिघलाकर इस सोने को बाहर निकाला है. सोने की मात्रा एक किलो से ज्यादा बताई जा रही है, लेकिन अभी भी कस्टम अधिकारी यात्री के पास मौजूद सामान की जांच कर रहे हैं. कस्टम जांच में सोने की मात्रा और भी बढ़ सकती है.
कस्टम उपायुक्त कुलदीप सिंह और उपायुक्त होशियार सिंह के नेतृत्व में अधिकारी पकड़े गए यात्री से सोने की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे