Advertisement

Advertisement

अनूपगढ शाखा में 6 सितम्बर को सायं तक पहुंचेगा पानी : मुख्य अभियन्ता


श्रीगंगानगर। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की नहरो में खरीफ की फसल हेतु 10 अगस्त 2018 तक 3 में से 1 समूह में पानी उपलब्ध करवाया गया। इस वर्ष जुलाई माह में पोंग बांघ के जल संग्रहण क्षेत्रों में कम वर्षा होने के कारण पानी का संग्रह बहुत कम हुआ । 4 अगस्त को इस वर्ष एवं गत वर्ष पांग बांध के जल स्तर, पानी की आवक एवं निकासी का विवरण इस प्रकार है। 4 अगस्त 2017 को जलस्तर 1357.15 फीट, आवक 54939 तथा निकासी 9508 रही। इसी प्रकार 4 अगस्त 2018 को जलस्तर 1312.34 फीट, आवक 14929 तथा निकासी 8011 रही।
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियन्ता (हनुमानगढ)  के.एल. जाखड़ ने बताया कि इसी प्रकार 4 अगस्त 2018 को पौंग बांध का जलस्तर गत वर्ष की अपेक्षा 43.09 फीट, कम था। इसमें इस वर्ष केवल 24.28 प्रतिशत पानी ही बढ़ा था, जबकि मानसून की अवधि लगभग आधी से भी ज्यादा निकल चुकी थी। ऐसी परिस्थिति में जल परामर्शदात्रा समिति की बैठक 6 अगस्त 2018 को आयोजित करके जल उपलब्धता के सम्बन्ध में चर्चा की गई। पांग बांध में पानी के जल स्तर एवं पानी की आवक के मध्यनजर नहरो को 4 में से 1 समूह चलाये जाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही रह गया था। ऐसी भी स्थिति पैदा हो गई थी, की अगर पांग बांध से पानी की निकासी मित्तव्यतता से नही की  जाती तो, पीने का पानी का संकट भी खड़ा हो सकता था।  ऐसी परिस्थिति में 10 अगस्त 2018 से नहरो को 4 में से 1 समूह चलाया जाना प्रारम्भ करना पड़ा।
अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह से पानी की आवक में बढ़ोतरी हुई। पोंग बांध में पानी  की उपलब्धता एवं  फसलो के लिये पानी की अवश्यकता के मध्यनजर उच्च स्तर पर बीबीएमबी से प्रयास करके अतिरिक्त पानी लेकर यह व्यवस्था की गई ताकि प्रत्येक काश्तकार को 3 में से 1 बारी के अनुरूप पानी मिल सके। यह अतिरिक्त पानी 4 में से 1 समूह में चौथे ग्रुप की नहरो को तीसरे ग्रुप की नहरो के साथ चलाया जा रहा है। नहरों को तीन में से एक समूह में 7 सितम्बर 2018 प्रातः 6 बजे से चलाये जाने का चक्रीय कार्यक्रम 29 अगस्त 2018 को जारी किया जा चुका हैं। इस प्रकार अनूपगढ शाखा में 6 सितम्बर 2018 को सायं तक पानी चालू हो सकेंगा
आज 1 सितम्बर 2018 को पांग बांध का जल स्तर 1371.74 फीट है, जबकि गत वर्ष इसी दिन पांग बांध का जल स्तर 1381.50 था। इस प्रकार पांग बांध का जल स्तर 9.76 फीट कम है तथा अभी भी पांग बांध 18.26 फीट खाली है। पौग बांध में पानी के जल स्तर के मध्यनजर फसलो के लिये पानी चलाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement