बिहार:-बेखौफ बदमाश,हथियार से हमला कर वार्ड सदस्य से 1 लाख 95 हजार की लूट


कटिहार(जी.एन.एस) बिहार में बेखौफ बदमाशों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला कटिहार जिले का है। यहां अपराधियों ने वार्ड सदस्य पर तेज धारदार हथियार से हमला कर एक लाख 95 हजार रुपये लूट लिए। विनोदपुर पंचायत के वार्ड 10 का सदस्य मनीरउद्दीन देर शाम अपनी जमीन की विक्री का पैसा लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था

 तभी झबुआ पोखर टोला के निकट अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने वार्ड सदस्य पर तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और उसके पास से थैला में रखे एक लाख 95 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। वहीं घायल को तत्काल कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ