Advertisement

Advertisement

चुनाव के दौरान स्वीप एम्बेस्डर लगाया-श्रीगंगानगर


श्रीगंगानगर। निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के अंतर्गत जिला श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियों के आयोजन एवं क्रियान्वयन के प्रमोशन के लिये गुरविन्द्र सिंह पुत्र बैअन्त सिंह (37 एफ) को स्वीप एम्बेस्डर, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि गुरविन्द्र सिंह नेशनल स्कूल गेम्स में जूडो के तीन बार नेशनल मैडलिस्ट है। गुरविन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला कलक्टर से मुलाकात की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नख्तदान बारहठ, जिला खेल अधिकारी सुरजीत सिंह एवं पाठक उपस्थित थे।
 गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि आम चुनाव 2018 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीगंगानगर द्वारा स्वीप एम्बेडसर नियुक्त किया है। मैं श्रीगंगानगर के उन सभी युवक-युवतियों से जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है। वे सभी मतदाता पहचान पत्रा के लिये पंजीयन करावें। संबंधित बीएलओ से संपर्क करें, जिससे आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्हांने जिले की समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया है कि स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विधानसभ क्षेत्रा में ईवीएम व वीवीपेट की कार्य प्रणाली का प्रदर्शन सभी मतदान केन्द्रों पर किया जा रहा है। आप सभी जागरूकता मतदाता है। इसलिये ईवीएम व वीवीपेट की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से समझें, वोट डालकर देखें तथा वीवीपेट से जारी होने वाली पर्ची को भी देखें। लोकतंत्रा की मजबूती के लिये लोकतंत्रा के इस उत्सव में सभी को बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement