Advertisement

Advertisement

दीवार गिरने से बच्चा नीचे दबा,ईलाज के दौरान तोड़ा दम


नागौर.डीडवाना. (महेश जांगिड़) दीवार के मलबे के नीचे गिरने से घायल बच्चे की इलाज़ के दौरान हुई मौत,डीडवाना उपखंड के खुनखुना थाना क्षेत्र के पिलवा गांव की घटना,डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में चल रहा तब इलाज़

डीडवाना , उपखंड के खुनखुना थाना क्षेत्र के पीड़वा गांव में आज सुबह सुबह कृष्णा जन्माष्टमी के दिन लोड़ूराम जाट का मासूम इकलौता बेटा मोहित अपने घर मे अठखेलिया कर घर मे ही खेल रहा था, और लोड़ूराम अपनी पत्नी के साथ कृष्णजन्माष्टमी की तैयारी में लगे हुए इसी दौरान घर मे सीमेंट ब्लॉक की बनाई दीवार भरभराकर गिर गई और मासूम मोहित दीवार के नीचे दब गया 

जिससे बच्चे के सिर पर गहरी चोटे आई और शरीर पर भी घाव हो गए गंभीर हालात में मोहित को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया जंहा चिकित्सकों की टीम ने मोहित को बचाने का काफी प्रयास किया गया मगर बच्चे को बचाया नही जा सका। बच्चे की मौत के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। कृष्णजन्माष्टमी के दिन घर का कान्हा इस तरह रूठकर वैंकूठ चले जाने से घर मे कृष्णजन्माष्टमी की खुशियां मातम में बदल गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement