श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जागरूकता टीम के सदस्य एडवोकेट वेदप्रकाश नारंग तथा पैरालीगल वालिंटियर अरविन्द जोशी द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, 18 जीजी (गोविन्दपुरा) में प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल गोदारा के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नालसा व रालसा की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक छात्रा-छात्राओं को विधिक जानकारी दी गई। इस शिविर में विद्यार्थियों को नालसा (अनुसूचित जाति व जनजाति के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना-2015) के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा बाल विवाह रोकथाम एवं बाल श्रम रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया गया। राजस्थान प्रतिकर-2011 एवं पालनहार योजना के बारे में भी बताया गया। विद्यालय स्टाफ व छात्रा-छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय स्टाफ दौलतराम टाक, परविन्द्र कौर वरिष्ठ अध्यापिका एवं रीना रानी वरिष्ठ अध्यापिका ने छात्रा-छात्राओं को जीवन में ईमानदारी अपनाने तथा नकल जैसे कामों से दूर रहने की प्रेरणा की एवं जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। विद्यालय प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा द्वारा इस विधिक जागरूकता शिविर की भरपूर सराहना की गई तथा विधिक जागरूकता टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्रा-छात्रायें उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे