श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी आम मतदाताओं को प्रचार रथों व अन्य माध्यमों से जानकारी दी गई।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि जिले में 6 विधानसभा क्षेत्रा में ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने के लिये 12 प्रचार रथ गांव-गांव में जाकर ईवीएम व वीवीपेट के बारे में बताया। वीवीपेट में मतदाता अपने पंसीदा उम्मीदवार को दिये गये वोट, चुनाव चिन्ह, क्रम संख्या, वीवीपेट पर देख सकता है। वीवीपेट पर 7 सैकण्ड तक पर्ची रहती है। इसके बाद पर्ची स्वतः ही कटकर बॉक्स में चली जाती है। प्रचार रथ ही कटकर बॉक्स में चली जाती है। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रथम चरण 15 सितम्बर तक चला तथा दूसरा चरण 1 अक्टूबर से प्रस्तावित है, जो आगामी 15 दिवस तक चलेगा।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे