- 9278 लाख से 119 पेयजल परियोजनाए होगी सुदृढ़
 
- आमजन को मिलेगा स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल
 
श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का श्रीगंगानगर दौरे के दौरान स्वच्छ पेयजल की समस्याएं सामने आने पर दिये गये निर्देशानुसार पेयजल विभाग ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है। जिले में संचालित 119 पेयजल परियोजनाओं के लिये 9278 लाख रूपये की राशि की स्वीकृतियां जारी की गई है तथा जल्द ही सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण के कार्य प्रारम्भ किये जायेगें। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले की 68 पेयजल परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इन परियोजनाओं के नवीनीकरण व सुदृढीकरण के लिये 4372.54 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी। इसी प्रकार 56 पेयजल परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है एवं वित्तीय स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। इन 56 पेयजल परियोजनाओं के लिये 4905.65 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
श्रीगंगानगर जिले के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिये सरकार ने इस कार्य को प्राथमिकता से लिया। जिले की 119 पेयजल परियोजनाओं में पाईपलाईन, पानी के टैंक, फिल्टर इत्यादि का निर्माण किया जायेगा। जिले की पेयजल परियोजनाओं में नवीनीकरण का कार्य होने से आमजन को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल मिलेगा।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे