लिखमेवाला में विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन

रायसिहनगर।आज ग्राम पंचायत लिखमेवाला में विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया।इस शिवर में लैंगिक अपराध से संरक्षण,घरेलू हिंसा से महिला का सरंक्षण,आदि के बारे में जानकारी दी गई।शिवर में टीम प्रभारी संजयकालीराणा,राजेश विश्नोई एडवोकेट,पीएलवी सदस्य अभिषेक व राजकुमार सहित ग्राम के नागरिक व महिलायें उपस्थित थी।शिवर में उप सरपंच उमा देवी,कृषि पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ