Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी 33 केवी विद्युत सब स्टेशन पर अकसर लगे रहते हैं ताले।

समेजा कोठी।बिजली विभाग भले ही बिजली आपूर्ती को लेकर बड़े बड़े दावे करता हो लेकिन समेजा कोठी 33 केवी सब स्टेशन के आफिस पर तो ड्यूटी समय में भी ताले लटके मिल जायेगे।आज सुबह से समेजा में बिजली पूरी नही होने से कामकाज ठप्प हैं।कर्मचारीयों को फोन पर भी सुचना दी लेकिन दो घण्टे के बाद तक भी बिजली सुचारू करना तो दूर विद्युत सब स्टेशन के ऑफिस का ताला तक नही खुला।यदि कोई अचानक घटना घट जावें और बिजली बंद करवानी हो तो उम्मीद नही की जा सकती,क्योंकि वहा कोई कर्मचारी होगा तो बिजली आपातकाल में बंद होगी।अब यह कर्मचारीयों की लापरवाही नही तो क्या हैं।क्या सब स्टेशन में हर समय कर्मचारी रहना अनिवार्य नही।क्या दुर्घटना के समय बिजली बंद हो सकेगी।यह सब गौर करने की बाते हैं ताकि भविष्य में सिस्टम को सुचारू किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement