वाराणसी । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि साढ़े चार साल में मोदी सरकार ने जनता के साथ सिर्फ धोखा किया है। गैस तथा तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ दी। जनता की आमदनी अठन्नी कर दी और खर्च रुपया। जनता की अपेक्षाओं के तहत कांग्रेस विपक्षी दल का धर्म निभाते हुए भारत बंद के जरिए महंगाई का विरोध कर रही है।
रविवार को प्रेस वार्ता में प्रियंका ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम 2014 की तुलना में 34 डॉलर तक घटे हैं लेकिन, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते पेट्रोल की कीमत में आठ रुपये और डीजल में 16 रुपये से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। एक्साइज ड्यूटी 450 गुना तक बढ़ाकर सरकार 11 हजार लाख करोड़ कमा चुकी है लेकिन, इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। नोटबंदी और जीएसटी लागू कर कारोबार ठप कर दिया जबकि अपने कारोबारी दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए महज 12 साल पुरानी निजी कंपनी को राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे में शािमल कर लिया। काशी के विकास में भी कोई योगदान नहीं दिख रहा है जबकि मोदी यहीं के सांसद हैं। एससी-एसटी एक्ट पर कहा कि कोई वर्ग अगर परेशान हैं तो सरकार को ध्यान देना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे