Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-सरकारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को मिला पौष्टिक आहार


‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस‘ के तहत बांटे गए केले, चने व मुरमुरे
सितंबर माह को मनाया जाएगा ‘पोषण माह‘
हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव)। राज्य सरकार की ओर से महिलाओं का स्वास्थ्य सुधार के लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) पर समस्त सभी सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच और दवा का लाभ मिलने के साथ ही पौष्टिक खुराक भी दी गई। आज सरकार की ओर से अस्पतालों में जांच के लिए आने पर गर्भवती महिलाओं को चने, मुरमुरे और केले दिए गए। यह सब प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दिए गए ताकि गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चों में खून की कमी जैसी समस्या ना रहे। 

 डीपीएम श्रीमती रचना चौधरी ने बताया कि पोषण अभियान के तहत इस माह को ‘पोषण माह‘ के तौर पर मनाया जा रहा है, जिसका मकसद जच्चा और बच्चा में तीन वर्षों तक एनीमिया की कमी को दूर रखना है। इसी के तहत आज पीएमएसएमए के दौरान गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच सेवा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें पौष्टिक आहार दिया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को मुरमुरे, चने और दो केले उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और बच्चा होने पर स्तनपान के बारे में भी विशेष तौर पर जागरूक किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement