28 सितम्बर को सहकारी दवा केन्द्र रहेंगे खुले कॉनफैड ने की व्यवस्था।



     जयपुर/श्रीगंगानगर। प्रशासक कॉनफैड एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता नीरज के पवन ने गुरूवार को बताया कि 28 सितम्बर को कॉनफैड द्वारा संचालित सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्र खुले रहेंगे तथा  इन सभी केन्द्रों पर सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक नियमित रूप से दवाइयां उपलब्ध रहेंगी।
      पवन ने बताया कि यह निर्णय केमिस्ट एसोसिएशन के 28 सितम्बर के देश व्यापी बन्द के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सहकारी संस्थायें सदैव पूर्ण मनोयोग से मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुये कार्य करती हैं और किसी पक्ष द्वारा की गई हड़ताल के कारण कोई बीमार व्यक्ति दवाइयों के अभाव में ईलाज से वंचित नही होना चाहिये।
      कॉनफैड के प्रबंध निदेशक राय सिंह मोजावत ने बताया कि 28 सितम्बर को सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर दवाइयों की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये गोदामों में पर्याप्त स्टॉक संधारित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ