Advertisement

Advertisement

अतिरिक्त मुख्य सचिव व निदेशक डीएलबी ने किया गंगानगर शहर का सघन निरीक्षण


अवरूद्ध नालों की सफाई व अन्य कार्यो के मौके पर ही दिए निर्देश
कुछ दिनों में शहर के अच्छे होंगे हालात, सडके व सफाई होगी दुरूस्त
श्रीगंगानगर। नगरीय विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. गोयल तथा स्थानीय निकाय के निदेशक पवन अरोडा ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां सामने आई उन्हे दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए। गोयल ने कहा कि सरकार की ओर से आर्थिक संसाधनो की कोई कमी नहीं है, लेकिन इच्छा शक्ति ठीक नहीं होने के कारण काम ढंग से नहीं किया जा रहा।
    अधिकारियों ने पी ब्लॉक, एच ब्लॉक, उद्यम सिंह चौक का निरीक्षण किया। एच ब्लॉक में नाले में से गाद निकाल रहे जेसीबी के कार्यो को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए। बस अड्डा सडक, कोडा चौक होते हुए मटका चौक पहुंचे। मटका चौक के पास बडा नाला को देखा तथा उसकी सफाई नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। बीरबल चौक पर बनाये गये चैम्बर को देखा, इस चैम्बर से पूरे शहर का पानी बाहर जाता है, लेकिन यह चैम्बर कचरे से भरा हुआ था। स्थानीय निकाय निदेशक ने चैम्बर को साफ करने तथा बीरबल चौक का फव्वारा को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिस संस्था को यह चौक दिया गया है, उसकी दस हजार रूपसे कर धरोहर राशि जब्त की जाए। शहर के मध्य में स्थापित फव्वारा तत्काल ठीक हो तथा सुबह-शाम दो-दो घण्टे फव्वारा चलना चाहिए।
    अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक निरीक्षक को प्रतिदिन कचरा फैलाने वालों के विरूद्ध 25-25 चालान करने का लक्ष्य दिया जाए। बीरबल चौक के पास खाली भूमि को साफ कर इंटरलॉकिंग लगाने के निर्देश दिए। लक्कड मण्डी रोड नाले की सफाई तथा सब्जी रेहडियों को इस प्रकार से खडा किया जाए जिससे रास्ता अवरूद्ध न हो तथा आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। सभी रेहडी वाले व दुकानदार अपने पास कचरा पात्रा रखेंगे। जिनके पास कचरा पात्रा नही है, उनके चालान किये जाए।
    अधिकारियों ने आनन्द बिहार, पूजा कॉलोनी, इंदिरा वाटिका क्षेत्रा का निरीक्षण किया। इंदिरा वाटिका के पास नाले की सफाई के निर्देश दिए। उन्होने मीरा चौक से चहल चौक व चहल चौक से सुखाडियां सर्किल तक बनने वाली सडक को देखा। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन रोड, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक क्षेत्रा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय दावडा, क्षेत्राय उपनिदेशक स्थानीय निकाय बीकानेर ताज मोहम्मद राठौड सहित नगर विकास न्यास व नगर परिषद के अधिकारी व अभियन्ता साथ में थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement