Advertisement

Advertisement

विधायक सोना देवी बावरी ने कई कार्यो का किया शिलान्यास।


 रायसिंहनगर। विधायक सोना देवी बावरी ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत 5 टीके के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरा मय बरामदा का शिलान्यास किया।साथ ही ग्राम पंचायत के गांव 1 टीके की आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास किया और ग्राम पंचायत के गांव4 टीके मेें आंगनबाड़ी भवन का शिलान्यास किया ।विधायक ने ग्राम पंचायत मुख्यालय में पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया। विधायक सोना देवी ने कई गांवो का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। विधायक ने बताया की ग्राम पंचायत 1-4 टीके में जनता जल योजना के तहत 85.14 लाख रूपय वाटर वर्क्स की सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत हुए हैं जिनकी प्रशासनिक शक्तियां जारी हो चुकी है। विधायक ने बताया की विधानसभा में बार-बार पीने  के पानी मुद्दा उठाने पर कई ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए स्वीकृत हुए हैं। ग्रामीणों ने विधायक को अवगत करवाया कि गांव 1 टीके में पीने के पानी की डिग्गी तक आने वाला खाला टूटा पड़ा है जिससे डिग्गी में गंदा पानी आता है। विधायक ने तुरंत ग्राम पंचायत सरपंच को कहा किस का स्टेटमेंट तैयार करवाओ और इस डिग्गी तक पक्की नाली का निर्माण तुरंत करवाओ। गांव की सैकण्डों महिलाओं और पुरुषों ने विधायक को धन्यवाद दिया और आभार जताया।
विधायक ने किसानों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान भाई 25 सितंबर को गंगा सिंह चौक पर पहुंचे नहरों में सिंचाई पानी फसलों का समर्थन मूल्य की मांग को लेकर गंगानगर किसान समिति और कई संगठन मिलकर आंदोलन कर रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा किसान भाई पहुंचकर इस किसान आंदोलन को सफल बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement