भोपाल । चुनाव में श्रेय लेने के लिए नेता लगातार भूमिपूजन करते जा रहे हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण काम चालू नहीं हो पाए। इनमें से प्रमुख काम अमृत योजना से संबंधित नाले-नालियों और सीएम इंफ्रा से संबंधित है। रुके हुए काम चुनाव के बाद ही चालू होने की उम्मीद है। इसमें से पंचशील नाला, 11 नंबर, 12 नंबर, छह नंबर, जाटखेड़ी नाला सहित मोती मस्जिद से इमामी गेट की सड़क मुख्य रूप से शामिल है।
हाल ही में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा अमृत योजना के तहत पंचशील नगर नाले का भूमिपूजन किया था। यह नाला पंचशील नगर से एकांत पार्क तक 1350 मीटर का बनाया जाना है। निगम ने जुलाई में टेक्नोक्राफ्ट इंफ्रा कंपनी को वर्कऑर्डर भी जारी कर दिया। जब ठेकेदार काम करने के लिए पहुंचा तो पता चला कि नाले पर 200 से अधिक अतिक्रमण हैं, जिन्हें हटाने की जिम्मेदारी निगम की है, लेकिन चुनावी साल होने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाए गए। यहां नाले का चौड़ीकरण और कांक्रीट की दीवार बनाई जानी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे