रायपुर(जी.एन.एस) छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई आयरन स्पंज कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारियों को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका है। जीके टीएमटी, रियाल इस्पात के राजेश अग्रवाल के सिविल लाइन, अशोका रत्न स्थित कई ठिकानों पर आईटी की दबिश हुई है।
सुनील इस्पात के मालिक नचरानी के रायपुर, बिलासपुर समेत कई ऑफिस और फैक्ट्रियों में दबिश दी है। करीब 100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजेश अग्रवाल के सीए मनोज बंसल के अशोका रत्न और अवंति विहार में सृष्टि प्लाज़ा स्थित घर पर भी कार्रवाई चल रही है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की यह कार्रवाई जारी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे