उत्तराखण्ड में मिला व्यापक समर्थन
लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बहाली मंच द्वारा प्रदेश में तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के बाद पुरानी पेंशन बहाली योजना के तह्त राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाले बड़े आन्दोलन की तैयारी में मंच के पदाधिकारियों का राष्ट्रीय दौरास शुरू हो गया है। इसी क्रम में मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी और डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि के पूर्व अध्यक्ष भार्गवेन्दु मिश्रा के नेतृत्व के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पहुंची मंच की टीम का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बहाली मंच की बैठक 6 सितम्बर को डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ,सदभावना भवन यमुना कालोनी देहरादून में मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता इं. हरीशचन्द नौटियाल द्वारा की गई। बैठक का संचालन इं. मुकेश रतुड़ी ने किया। बैठक में जेपी चाहर, लौकेन्द्र पैन्यूली, के. एल. भट्ट, प्रकाश चन्द लोहानी, यू.एस. महर,डी.के. बिष्ट, एस.एस. चैहान, आर.सी. शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में उत्तराखण्ड का एक एक कर्मचारी संघर्ष के लिए तैयार है।
मंच के पेंशन बहाली मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने आज लखनऊ में बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के तहत भारत के सभी राज्यों में पेंशन जन जागरण हेतु गठित टीमें रवाना हो रही है। असम (मेघालय) 9. सितम्ब्र इ. एम.एम.राजबोन्सी, शिव शंकर सिंह,राजीव श्रीवास्तव, सुनील यादव, आन्ध्र प्रदेश (हैदराबाद) में 10 सितम्बर को इं.जी.पी.राव,.शिव शंकर दूबे और हरि किशोर तिवारी, तमिलनाडु/तेलांगाना (चेन्नई),हिमांचल प्रदेश (शिमला) 10 सितम्बर को इं.रविन्द्र शर्मा ,इं.भूपेन्द्र सिंह सोमल., के.एल.निझावन.,पी.के. मिश्रा, दिवाकर राय,, हिमांचल प्रदेश (शिमला) 10 सितम्बर को इं.रविन्द्र शर्मा ,इं.भूपेन्द्र सिंह सोमल., के.एल.निझावन.,पी.के. मिश्रा, दिवाकर राय, 11.सितम्बर इन्द्रसेन रेड्डी,,कनार्टक (बेगलौर)12 सितम्बर बी.पीताम्बर स्वामी, बिहार (पटना), 18 सितम्बर डी.के. तिवारी, रवि शंकर सिन्हा, विष्णु प्रसाद तिवारी और एस.पी. मिश्रा, जी.एन. सिंह मंच की तरफ से उक्त राज्यों के केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करेगें। इसी तरह झारखण्ड (रांची), 19 सितम्बार को महेश कुमार सिंह,अरूणोदय कुमार,, गुजरात (अहमदाबाद) 17सितम्बर को आर.एच.पटेल , आर.पी. पचैरी,ओ.पी. राय,सुधीर पॅवार, राजस्थान (जयपुर)18. सितम्बर को बैठक होगी। उड़ीसा (भुवनेश्वर)20सितम्बर को चेतन भारती, एस.पी. श्रीवास्तव, एस.पी. गुप्ता,, छत्त्तीसगढ़ (रायपुर) 21 सितम्बर को इं.के.आर. रिचारिया, पंजाब (चण्डीगढ़) 12 सितम्बर और हरियाणा (रोहतक) 13 सितम्बर को मंच की टीम उक्त राज्यों के केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करेगी। नागालैण्ड (गौहाटी) 10 सितम्बर को महाराष्ट्र (मुम्बई) 12 सितम्बर विनोद देसाइ, लक्ष्मण ताम्बे (पुणे), आर.एम.जकतदार, रामराज दूबे, शिवबरन सिंह यादव,वी.के. कुशवाहा जबकि ,मध्य प्रदेश (भोपाल)14 सितम्बर को ए.पी. रावत,राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश द्विवेदी,श्री कैलासिया केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्र व्यापी आन्दोलन पर चर्चा करेगें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे