नई दिल्ली। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ‘‘मोदी सरकार और भाजपा को एक झूठ को छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ रहे हैं। एक षड्यंत्र को छिपाने के लिए 100 षड्यंत्र करने पड़ रहे हैं। लगता है कि षड्यंत्र करना और झूठ का पुलिंदा परोसना भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बन गया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा बदले की भावना से कार्य कर रही है।
सुरजेवाला ने भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘भारत बंद’ की वजह से भाजपा घबराई हुई इसलिए वह ‘झूठ का पुलिंदा’ पेश कर रही है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार को नेशनल हेराल्ड से संबंधित मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की याचिकाओं को खारिज करने के बाद कांग्रेस की तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया आयी है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ बदले की भावना ये काम कर रही है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘आज भारत बंद के कामयाब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह घबराए हुए हैं। जब उन्हें पेट्रोल-डीजल पर जवाब देना नहीं बना तो उन्होंने देर शाम एक मूर्खतापूर्ण संवाददाता सम्मेलन करवा दिया।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘अब प्रधानमंत्री और भाजपा का एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस नेतृत्व और खासकर राहुल गांधी जी से बदला लेना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व को आयकर नोटिस दिया गया जिसमें कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जुड़े अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ और ‘नवजीवन’ जब कर्मचारियों को 1980 और 1990 के दशक में पैसे नहीं दे पा रहे थे और तब 10 साल की अवधि में कांग्रेस ने अखबारों को 90 करोड़ रुपये का कर्जा दिया। नेशनल हेराल्ड और नवजीवन कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।’’
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे