Advertisement

Advertisement

टीम इंडिया से बाहर हुए मुरली विजय ने काउंटी में जड़ा अर्धशतक


नाटिंघम(जी.एन.एस) इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी 3 मैचों से बाहर हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने एसेक्स की तरफ से नाटिंघमशर के खिलाफ सोमवार को काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक मैच में अर्धशतक लगाया।
नाटिंघमशर के 177 रन के जवाब में विजय और निक ब्राउन ने एसेक्स को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में रन बनाने के लिये जूझ रहे विजय ने 95 गेंदों पर 56 रन बनाये। इसमें नौ चौके भी शामिल हैं।

काउंटी के एक अन्य मैच में हाल में भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने डरहम की तरफ से नौ विकेट लिए जिनमें एक पारी में सात विकेट भी शामिल हैं। अक्षर ने 27.4 ओवरों में एक मेडेन रखते हुए 54 रन देकर 7 विकेट झटके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement