भाजपा का बंगाल बंद:-बंद के दौरान हिंसा,समर्थकों ने बस फूंकी,रोकीं ट्रेनें


कोलकाता(जी.एन.एस) पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में संग्राम जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। यह बंद दिनाजपुर के इस्लामपुर में पिछले हफ्ते हुई पुलिस फायरिंग के दौरान 2 छात्रों की मौत के विरोध में आयोजित किया गया है। बंद के दौरान बीजेपी समर्थकों ने ट्रेन रोक दी। कई जगह बसों में तोड़फोड़ की और आगजनी की। बीजेपी के बंद को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता कर दिए हैं।
source Report Exclusive
सिलीगुड़ी पुलिस ने बताया कि बागदोगरा और नक्सलबारी इलाकों से 24 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है। पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेल को रोक दिया। इस दौरान कई गाड़ियों को रोक दिया गया। समर्थकों ने कई जगह बसों में तोड़फोड़ दी है और आगजनी की। कूचबिहार में बंद समर्थकों ने सरकारी बसों को तोड़ दिया। कई जगह ट्रेनें रोक दी गई हैं, साथ ही सरकारी बसों में आग लगा दी गई।

मिदनापुर में सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया है। एक तरफ बीजेपी ने बंद बुलाया है तो उनके विरोध में TMC समर्थक आसनसोल में बाइक रैली निकाल रहे हैं। BJP नेता राहुल सिन्हा के अनुसार, राज्य सरकार ने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है. इसी के खिलाफ हमने बंद बुलाया है, हमें लोगों को समर्थन मिल रहा है। उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के दारीभीत गांव में ITI के छात्र राजेश सरकार और तृतीय वर्ष के कॉलेज छात्र तपस बर्मन की मौत के विरोध में BJP ने बुधवार को 12-घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है।
source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ