कोटा (जीएनएस) कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके में बुधवार को एक घंटें के अंतराल में दो कारों के शीशे तोड़कर तीन लाख रुपये की नकदी, लैपटॉप सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने का मामला सामने आया है. कोटडी चौराहे के पास खड़ी कार के शीशे तोड़कर बदमाशों की एक गैंग ने पचास हजार रुपये से भरा बैग पार कर लिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बदमाश पहले कार के पास आता है और शीशा काटकर अंदर से बैक चुराकर फरार हो जाता है. दूसरी वारदात छावनी चौराहे के पास खड़ी कार से हुई है, जहां कार से लैपटॉप, नकदी और दस्तावेज चुरा लिए हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोनों मामलों की जांच में जुट गई है.
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे