लंदन(जी.एन.एस) भारत के लिए अपने पदार्पण (डेब्यू) टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले आंध्रप्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को दिया। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, हनुमा ने कहा कि वे द्रविड़ के कारण ही एक बेहतर खिलाड़ी बन पाए हैं। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के लिए पदार्पण करते हुए पहली पारी में हनुमा ने 56 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन को बेहद सराहा गया।
इस प्रदर्शन का श्रेय द्रविड़ को देते हुए हनुमा ने कहा कि मैंने अपने पदार्पण से एक दिन पहले उनसे बात की थी। उन्होंने मुझे प्रेरित किया जिसके कारण मेरी घबराहट कम हो पाई। हनुमा ने कहा, द्रविड़ ने मुझे कहा कि मेरे अंदर कौशल है, मैं मानसिक रूप से तैयार हूं और मुझे बस अपने खेल का आनंद लेना चाहिए। इंडिया-ए में मेरे सफर के लिए मैं उन्हें श्रेय देना चाहता हूं। इस सफर के कारण ही मैं यहां पदार्पण कर पाया। जिस प्रकार से उन्होंने मुझे प्रेरित किया है, उसी कारण मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन पाया हूं।
24 साल के हनुमा ने जब क्रीज पर कदम रखा था तो स्कोर 103/4 रन था। थोड़ी देर बाद ही कप्तान विराट कोहली भी पैवेलियन लौट गए और फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत। इसके बाद हनुमा और रवींद्र जडेजा ने 7वें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को संकट से उबारा। उल्लेखनीय है कि हनुमा से पहले सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भी इंग्लैंड में अपने डेब्यू टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा पार किया था
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे