Advertisement

Advertisement

हार्दिक पटेल को मिला तेजस्वी का समर्थन, कहा- आंदोलन को आपके युवा नेतृत्व की है सख्त जरूरत



पटना(जी.एन.एस) गुजरात में पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव हार्दिक पटेल के समर्थन में आगे आए हैं। 


तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि सामाजिक न्याय और क्रांति की धरती बिहार से किसानों की कर्ज माफी और सामाजिक न्याय की मांग को लेकर उपवास आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल भाई को हमारा पूर्ण समर्थन है। उन्होंने हार्दिक पटेल की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। इस आंदोलन को आपके युवा नेतृत्व की सख्त जरूरत है। जय युवा, जय हिंद। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल अपनी मांगों को लेकर 25 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अनशन के 14वें दिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement