Advertisement

Advertisement

HDFC बैंक के वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी 5 सितंबर से गायब




मुंबई(जी.एन.एस) एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी बीते 5 सितंबर से अपने कमला मिल्स ऑफिस से गायब हैं। एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में सिद्धार्थ की मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कर ली गई है। सिद्धार्थ बुधवार रात लगभग 8:30 बजे अपने ऑफिस से मालाबार हिल्स के पास स्थित अपने घर के लिए निकले थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे और संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। सिद्धार्थ की कार अगली सुबह कॉपर खैराने के पास मिली थी और कार की सीट पर खून के धब्बे भी पाए गए थे।


पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह मामला किडनैपिंग का लग रहा है लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस सिद्धार्थ की मोबाइल लोकेशन और कॉल रेकॉर्ड के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, क्राइम बांच ने इस मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं। एसीपी रविंद्र शिसवे ने कहा, ‘हम इस मामले में हर संभावित ऐंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही उन्हें खोज लेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement