J&K : अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, १ पुलिसकर्मी घायल


 

अनंतनाग(जी.एन.एस) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिस पिकेट पर किए गए आतंकी हमले में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के अचबाल स्थित पुलिस पिकेट पर शुक्रवार की देर रात हमला किया। हमले को पूरी तरह विफल कर दिया गया। 


पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल मृत आतंकवादी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके संगठन के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ