Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-सस्वती महाविद्यालय छात्र संघ चुनावो में प्रमिला जाखड़ ने मारी बाजी


हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव)। सरस्वती कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में प्रमिला जाखड़ ने अमनदीप कौर को 128 मतो से हराकर अध्यक्ष पद प कब्जा जमाया। 
प्रमिला जाखड़ को 233 व् अमनदीप कौर को 105 वोट मिले। प्रमिला जाखड़ के समर्थको ने एक दूसरे को  ने रंग गुलाल लगाकर व् मिठाईया बांटकर जीत की खुशिया मनाई। प्रमिला जाखड़ ने कहा की महाविद्यालय की छात्राओं के हितो की रक्षा करते हुए समस्याओ का निवारण करवाना उनका मुख्य ध्येय रहेगा। इस दौरान सेंकडो की संख्या में महाविद्यालय की छात्राये मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement