नेपाल ने चीन से मिलाया हाथ, सैन्य अभ्यास से हटकर भारत को दिया ऐसा बड़ा झटका!


नई दिल्ली। नेपाल पर चीन का असर साफ अब दिखने लगा है। जिसके चलते नेपाल ने भारत से अपने ऐतिहासिक और पौराणिक रिश्‍तों को दरकिनार करते हुए भारत में होने वाले बिम्‍सटेक देशों के सैन्‍य अभ्‍यास में हिस्‍सा लेने से इंकार कर दिया। नेपाल और भारत की सेना साथ मिलकर यह सैन्‍य अभ्‍यास करना चाहते थे। लेकिन नेपाल ने पिछले दिनों ही भारत को झटका दे दिया। उसने भारत के साथ यह सैन्‍य अभ्‍यास करने से साफ मना कर दिया है। नेपाल अब चीन के साथ सैन्‍य अभ्‍यास करने की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकनॉमिक को-ऑपरेशन (बिम्सटेक) एक क्षेत्रीय संगठन हैं जिसमें भारत, थाइलैंड, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, और नेपाल सदस्य देशों के तौर पर शामिल हैं। सभी सात सदस्य देशों की थल सेनाएं छह दिवसीय अभ्यास के लिए 30-30 सदस्यों का अपना दस्ता भेजने पर सहमत हुई थीं।

भारत के पुणे में अगले कुछ दिनों में बिम्‍सटेक देशों का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास होना है पहले नेपाल इसमें भारत की सेना के साथ संयुक्‍त सैन्य अभ्‍यास करने के लिए तैयार था।  सोमवार से पुणे में ही बिम्सटेक देशों का सैन्य अभ्यास शुरू होना था। सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभावशाली नेताओं सहित अलग-अलग हलकों से कड़ी आलोचना के बाद नेपाल सरकार ने भारत के साथ सैन्य अभ्यास रद्द करने का चौंकाने वाला फैसला किया।

वहीं मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक कुछ दिन बाद ही नेपाल और चीन की सेनाएं 12 दिनों तक संयुक्‍त अभ्‍यास करेंगी। इस बीच यह भी खबर है कि इस पूरे प्रकरण से भारतीय विदेश मंत्रालय नेपाल के रूख से नाराज है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ