Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-पंचायतीराज संगठनों के तीनो घटको का विरोध,कल से करेंगे असहयोग आंदोलन की शुरुआत


हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव) ।अपनी मांगों को लेकर शासन व संगठन के मध्य विगत 3 वर्षों में हुए समझौतो को लागू नहीं करने के विरोध में राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के तीनो घटक संगठनों के सदस्यों  द्वारा किये जा रहे चरणबंध आंदोलन की कड़ी में बुधवार से शुरू किये जाने वाले अनिश्चित असहयोग आंदोलन के संबंध में मंगलवार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीनो घटक दलों के सदस्यों द्वारा प्रदेश आह्वान पर राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद द्वारा गुरुवार से सामूहिक अवकाश पर रहते हुए असहयोग आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गयी है। 
संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि तीनो घटक संगठन सदस्यों की मांगो पर सगठन व् शाशन के मध्य विगत तीन वर्षो में कुल 9 बार विभागीय मंत्री,मुख्य सचिव , अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में लिखित में समझौते हुए परन्तु शासन द्वारा किसी भी समझौते की किर्यान्वति नही की गई। जिसके कारण संगठन सदस्यो में सरकार के प्रति आक्रोश है।

उन्होंने बताया कि बार बार समझौता कर संगठन सदस्यो से की जा रही वादाखिलाफी के विरोध में संगठन ने असहयोग आंदोलन करने का निर्णय लिया है । इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिला महामंत्री अनिल कुमार, अध्यक्ष श्यामसुंदर मूंड, ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खड़ोतिया,महामंत्री प्रताप सिंह तंवर,रेनू चौधरी रघुवीर गोदारा ,मगरूर सिंह आदि  संगठन सदस्य मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement