नई दिल्ली(जी.एन.एस) केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ग्लोबल मॉबिलिटी समिट के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेशन में शिरकत करने पहुंचे थे। जब गडकरी से समिट को संबोधित करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा कि वह परिवहन मंत्रालय के सचिव वाईएस मलिक के बाद बोलेंगे। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दरियादिली दिखाते हुए परिवहन मंत्रालय के सचिव के लिए प्रोटोकॉल तोड़ दिया। हालांकि प्रोटोकॉल के तहत सचिव मंत्रियों के बाद ही लोगों को संबोधित करते हैं। लेकिन इसके बावजूद गडकरी ने प्रोटोकॉल की परवाह ना करते हुए पहले वाईएस मलिक को समिट को संबोधित करने को कहा।
इसके बाद मंच पर पहुंचे वाईएस मलिक ने इस बात का खुलासा किया कि नितिन गडकरी ने पहले उन्हें संबोधित करने के लिए क्यों कहा है। वाईएस मलिक ने बताया कि कुछ देर पहले ही वह नितिन गडकरी के साथ मजाक में कह रहे थे कि मंत्रियों के भाषण देने के बाद अधिकारियों के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचता। इसलिए गडकरी ने आज उन्हें पहले बोलने को कहा है। वाईएस मलिक के इतना कहते ही लोग हंस पड़े।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे