नई दिल्ली। कांग्रेस सहित 21 विपक्षी पार्टियों ने आज भारत बंद बुलाया हुआ है। यह देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में भारत बंद का आह्वान किया गया है। कांग्रेेेस के अनुसार उसे 21 विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन मिला है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को रामलीला मैदान मेें सरकार के खिलाफ धरनेे पर बैठ गए हैैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष यहां एक साथ बैठा है। हम सब मिलकर एक साथ बीजेपी को हटाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर मोदी जी ने एक शब्द नहीं बोला, वह इस पर चुप हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी कैलास मानसरोवर यात्रा से लौटकर सोमवार सुबह पहले राजघाट पहुंचेे। वहां उन्होंनेे महात्मा गांधी की समाधि पर मानसरोवर का जल चढ़ाया। इसके बाद वह राजघाट से पैदल मार्च निकालकर रामलीला मैदान पहुंचे। भारत बंद को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें और किसी तरह के हिंसक प्रदर्शन में शामिल न हों।
इसके बावजूद बिहार के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में वाहनों में तोड़फोड़ की। मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोकने की भी कोशिश की। राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलतेे हुए कहा ‘बीजेपी जहां जाती है तोड़ने का काम करती है। मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिए। देशभर में शौचालय बनवाए लेकिन वहां पानी के इंतजाम नहीं हैं। पिछले 70 साल में रुपया इतना नहीं गिरा।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी धरने में शामिल हुई हैं। उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं। धरने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा ‘मोदी सरकार ने बड़ी संख्या में ऐसे कदम उठाए हैं, जो देशहित में नहीं हैं। मोदी सरकार को बदलने का समय जल्द ही आएगा।’
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे