जयपुर (जीएनएस) . राजस्थान सरकार में मंत्री राजकुमार रिनवा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के पीछे एक अनोखी वजह खोज कर ले आए हैं. राजकुमार के मुताबिक देश में कई जगह बाढ़ आई हुई है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की खपत ज्यादा हो रही है. उनके मुताबिक जनता को समझना चाहिए और पेट्रोल के बढ़ते दामों से निपटने के लिए खर्चे कम कर देने चाहिए.
वसुंधरा के मंत्री का फार्मूला!
पेट्रोल के बढ़ते दामों पर मीडिया से बातचीत करते हुए मिनिस्टर ने कहा कि वर्ल्ड मार्केट में क्रूड के दाम के हिसाब से सब चलता है, सरकार अपने स्तर पर कोशिश कर रही है. इतने खर्चे हैं, चारों तरफ बाढ़ आई हुई है जिससे खपत भी ज्यादा हो रही है. जनता समझती नहीं है कि क्रूड के दाम बढ़ गए हैं तो कुछ खर्चे कम कर दे.
रिकॉर्ड स्तर पर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है. सोमवार (10 सितंबर) को भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 80.73 प्रति लीटर हो गया है. डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुपए हो गया है. उधर मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.12 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 77.32 प्रति लीटर हो गई है.
source Report Exclusive
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे