जोधपुर (जीएनएस) शहर के पूर्वी पाल विस्तार योजना में रहने वाली एक किशोरी अपने प्रेमी संग भाग गई। जाते समय वह घर से ढाई लाख को सोना, एक लाख कीचांदी एवं सवा लाख की नगदी लेकर गई। रात तीन बजे घर से लापता हुई किशोरी के संबंध में प्रेमी के भगाए जाने पर पिता ने नामजद युवक के खिलाफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। किशोरी साढ़े सत्रह साल की बताई जाती है।
source Report Exclusive
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बुधवार को बताया कि पाल रोड स्थित विस्तार योजना के एक व्यक्ति ने बीकानेर के बज्जू थानान्तर्गत मणकासर निवासी सुनील विश्नोई पुत्र शंकरलाल के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 11 सितंबर की रात तीन बजे के आसपास उनके घर आया था। उसकी साढ़े सत्रह वर्षीय पुत्री को अपने साथ भगा ले गया। पुत्री को बहलाने के साथ घर से आठ तोला सोना, ढाई किलो चांदी और करीबन सवा लाख की नगदी साथ लेकर गए है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की तड़के चार बजे इस बारे में पुलिस को सूचना मिलने पर नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन युगल का प ता नहीं लगा। कल पुलिस के दिनभर बाबा रामदेव मेला ड्यूटी और चुनावी मतगणना में लगे होने से उनका पता नहीं किया जा सका। आज इनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
source Report Exclusive
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे