कल दिल्ली में मोती नगर के केपिटल ग्रीन डीएलएफ के पी टावर में 5 लोग सीवर की सफाई करते हुये जहरीली गेस की चपेट में आ गये जिसमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है इसको लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पत्रकार सम्मेलन किया। इसके दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर आदेश गुप्ता, पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर बिपिन बिहारी सिंह और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर नरेन्द्र चावला उपस्थित थे।
गत वर्षों दिल्ली में इसी तरह की 5 एवं 6 दर्दनाक घटनाओं में लगभग 50 सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हुई थी। केन्द्रीय सफाई मजदूर आयोग ने हस्तक्षेप किया था जिसके बाद हमेशा की तरह अपनी गुमराह करने वाली राजनीति के अंतर्गत अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में मेनुअल सीवर एवं सेप्टिक टैंक पर प्रतिबंध लगाया था और मजदूरों को सुरक्षा नियमों की टेªनिंग और नई मशीने उपलब्ध कराने का वायदा किया था।
आज लगभग एक वर्ष बाद भी न मशीने हैं और न सुरक्षा नियमों की कोई टेªनिंग है। पर बेशर्म केजरीवाल दिल्ली की दीवारों को गरीबों और मजदूरों के वेतन बढ़ाने एवं उनके जीवन मंे सुधार लाने के झूठे वायदों के पोस्टरों से पाट रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे