चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएं समेकित पारिश्रमिक पुननियुक्ति पर ली जानी आवेदन 25 अक्टूबर तक

श्रीगंगानगर। तालुका विधिक सेवा समिति रायसिंहनगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़, श्रीकरणपुर, घडसाना, सादुलशहर, पदमपुर एवं विजयनगर हेतु प्रत्येक के लिये एक-एक कनिष्ठ सहायक(लिपिक ग्रेड द्वितीय) एवं एक-एक सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर सेवानिवृत कनिष्ठ सहायक (लिपिक ग्रेड द्वितीय) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएं समेकित पारिश्रमिक पुननियुक्ति पर ली जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अक्टूबर 2018 को 4.30 बजे तक अपना आवेदन इसमें भिजवा सकता है। विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय श्रीगंगानगर की वेबसाईटःwww.ecourts.gov.in/sriganganagar   पर उपलब्ध है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ