Advertisement

Advertisement

गंगानगर विधानसभा के लिए होर्डिंग्स, बैनर की जगह तय


 
श्रीगंगानगर। गंगानगर विधानसभा में राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों के होर्डिंग्स, बैनर और झंडे लगाने के लिए साइट और दरे निर्धारित कर दी गई है। राजनैतिक दलों, प्रत्याक्षियों को 24 अक्टूबर 2018 को साई 5 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा गंगानगर को सूचित करना होगा। 
    रिटर्निंग अधिकारी सौरभ की अध्यक्षता सोमवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में जिन 26 स्थानों पर 10 गुना 20 फिट के होर्डिंग्स लगाए जा सकेंगे। प्रत्येक साइट पर चार होर्डिंग्स लगेंगे। इनका किराया प्रति होर्डिंग्स 5 हजार रूपये छवि, बैनर 2 गुना 6 फिट का 120 रूपये छवि, और 2 गुणा 3 फिट के झंडे की दर25 रूपये छवि झंडा रहगी। ये साइट 12 नवंबर 2018 तक के लिए दी जाने .इसके बाद नोमिनेशन के बाद साइट्स का आवंटन किया गया।
    संग्रहक किम गंगानगर शहर में सब्जी मंडी धींगडा पार्के के पास, कोडियोइली पुली के सामने, बीएसएनएल एओफीस टंकी वेल्ड के पास, करणपुर रेलवे फाटक के भरणगर मंदिर के पास रोड पर, जेसीटी मिल के बाहर, बसेंटर के सामने, नेहरू पार्क दक्षिणी हिस्सा, जवाहरनगर थाना पार्क दक्षिण हिस्सा, ताज मैरीज पैलेस के आगे, आईएमए हाउस के आगे, पीड वडी गेस्ट हाउस के साथ दक्षिण हिस्सा शिव चौक, राधाकष्ण गर्ल्स कॉलेज के सामने, इंदिरा वाटिका उत्तरी दिशा, अग्रसेन मोड, मीरा चौक, एस। डी। कॉलेज खेल ग्राउंड के बाहर, स्टेडियम ग्राउंड के अन्दर उत्तरी हिस्सा सुखाडिया सर्किल, शुगर मिल की दीवार के साथ, मास्टर कॉलोनी मैन रोड, बिजली बोर्ड के बाहर, पुलिस लाइन मोड, पायल सिनेमा पार्क, पी। ब्लॉक डिग्गी, एच। ब्लॉक डिग्गी, अलग-अलग डिगगी और गगन पथ पर जगह निर्धारित की गई है।
    बैठक में चुनाव आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी मुकेश बारहठ, नगर परिषद सचिव लाजपत बिश्नोई, नगर विकास नक्ष के निर्शाष अभियंता संदीप नागपाल सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement