श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शहरों के अलावा गांव-गांव में भी स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
स्वीप की नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि मतदाताओं की जागरूकता के लिये मतदाता शपथ, रंगौली, रैली के आयोजन किये जा रहे है। राधाकृष्ण कन्या महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये रैली का आयोजन किया गया। इसी प्रकार शारदा विधा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ में रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसी प्रकार एसडी पीजी कॉलेज में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई। ग्राम पंचायत ढाबा में भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएवी कॉलेज गंगानगर में मतदाता जागरूकता के लिये रंगोली बनाई गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बुधरवाली तथा बगीचा में भी छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। राजपुरा पीपेरन में भाषण, रंगोली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधसिंहवाला तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 27 पीएस में भी रंगोली व रैली का आयोजन किया गया। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में भी आकर्षक रंगोली व हस्ताक्षर के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे