पेड न्यूज के लिये गाईड लाईन जारी



श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान प्राप्त होने वाली पेड न्यूज प्रकरण के संबंध में भारतीय प्रेस परिषद ने गाईड लाईन जारी की है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि चुनाव के दौरान कन्फर्म पेड न्यूज वाले प्रकरणों के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां भिजवाने के लिये गाईड लाईन जारी की है। पेड न्यूज कन्फर्म होने पर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम, पदनाम, एमसीएमसी की बैठक में उपस्थित सदस्यों के नाम व पदनाम, एमसीएमसी की मीटिंग, संदेहास्पद पेड न्यूज तथा कन्फर्म पेड न्यूज की बैठक की कार्यवाही विवरण जिस समाचार पत्र का नाम ओर दिनांक तथा पेड न्यूज समाचार का अंग्रेजी में अनुवाद कर सूचना प्रेषित करनी होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ