Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम



रन फॉर यूनिटी व शपथ के हुए कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी व राष्ट्रीय एकता की शपथ के कार्यक्रम हुए।
रन फॉर यूनिटी
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रातः 6.30 बजे रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने हरी दिखाकर एकता दौड को रवाना किया। रन फॉर यूनिटी रामलीला मैदान से रवाना होकर गौशाला रोड, बीरबल चौक, रवीन्द्र पथ, भगतसिंह चौक होते हुए महाराजा गंगासिंह चौक पहुंची।
ये रहे विजयी
रन फॉर यूनिटी में बालिकाओं में रजनी ने प्रथम, पुष्पा ने द्वितीय तथा सेजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालग वर्ग में मल्टी पर्पज स्कूल के छात्र शिवकुमार ने प्रथम, संजय ने द्वितीय तथा लविश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुलिस के जवानों में प्रताप सिंह एफसी920 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नख्तदान बारहठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सीओ सिटी  तुलसीदास पुरोहित, जिला खेल अधिकारी सरजीत सिंह, पीएमओ डॉ. पवन सैनी सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान, स्काउट गाईड, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विधार्थियों तथा युवाओं ने भाग लिया।
शपथ दिलवाई
जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित समस्त अनुभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई।
शपथ में एडीएम प्रशासन नख्तदान बारहठ, उपवन संरक्षक पयोंग शशि, जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव, सहायक निदेशक समाज कल्याण बी.पी.चंदेल, सहायक निदेशक सांख्यिंकी गिरीराज मीणा सहित प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement