Advertisement

Advertisement

विधानसभा वार दिया जायेगा प्रशिक्ष,प्रथम प्रशिक्षण 25 अक्टूबर से - जिला निर्वाचन अधिकारी


मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 25 अक्टूबर से

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान करवाने के लिये गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 25 अक्टूबर से दिया जायेगा। मतदान दलों को विधानसभा वार रिटर्निग अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रा में 25 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1204 से 1327 तथा पीओ प्रथम 1253 से 1328, छब्बीस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1328 से 1371 तथा पीओ प्रथम 1329 से 1403 तक, सताईस अक्टूबर को पीओ 1477 से 1587 तथा पीओ तृतीय 1356 से 1444, इसी प्रकार 29 अक्टूबर को पीओ तृतीय 660 से 867 तथा 30 अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1588 से 1602 एवं पीओ तृतीय 868 से 894 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी कार्मिकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलशहर में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के मतदान दलों को चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 25 अक्टूबर को पीठासन अधिकारी 108 से 239 एवं पीओ प्रथम 152 से 229, छब्बीस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 230 से 329 व पीओ प्रथम 230 से 329, सताईस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 330 से 429 व पीओ प्रथम 330 से 429, उन्नतीस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 430 से 539, पीओप्रथम 430 से 431 को, 30 अक्टूबर को पीओ द्वितीय 203 से 267,पीओ तृतीय 133 से 267, इक्तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 268 से 367 व पीओ तृतीय में 266 से 367, एक नवम्बर को पीओ द्वितीय 368 से 467 तथा  पीओ तृतीय 368 से 467, दो नवम्बर को पीओ द्वितीय में 468 से 567, पीओ तृतीय में 468 से 567, तीन नवम्बर को पीओ द्वितीय 568 से 667 तथा पीओ तृतीय में 568 से 657 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विधानसभा करणपुर में ज्ञान ज्योति महाविद्यालय को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है, जिसमें 25 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 612 से 684, पीओ प्रथम 558 से 684, 26 अक्टूबर को पीठासन अधिकारी 685 से 784, पीओ प्रथम 685 से 784, सताईस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 785 से 834, पीओ प्रथम में 785 से 884, उन्नतीस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 855 से 986 व पीओ प्रथम 885 से 982 तक, 30 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 867 से 1008, इक्तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 848 से 988, पीओ तृतीय 930 से 988, एक नवम्बर को पीओ द्वितीय 989 से 1088, पीओ तृतीय 989 से 1088, दो नवम्बर को पीओ द्वितीय 1089 से 1188 व पीओ तृतीय में 1089 से 1188 तथा तीन नवम्बर को पीओ द्वितीय 1189 से 1211, पीओ तृतीय में 1189 से 1245 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विधानसभा सूरतगढ़ के लिये प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ में दिया जायेगा। 25 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1372 से 1487 व पीओप्रथम 1404 से 1487, छब्बीस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1488 से 1587, पीओ प्रथम 1488 से 1587, सताईस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1588 से 1687 तथा पीओ प्रथम 1588 से 1687, उन्नतीस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1688 से 1794 तथा पीओ प्रथम 1688 से 1721, तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1603 से 1623, पीओ तृतीय 1445 से 1623, इक्तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1624 से 1723, पीओ तृतीय 1624 से 1723 तथा एक नवम्बर को पीओ द्वितीय 1724 से 1869 तथा पीओ तृतीय में 1724 से 1774 को प्रशिक्षण दिया जायेगा
विधानसभा रायसिंहनगर के लिये डीएवी टीचर ट्रेनिग कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 25 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1009 से 1095, पीओ प्रथम में 983 से 1095, छब्बीस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1096 से 1195, पीओ प्रथम 1096 से 1195, सताईस अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1196 से 1203 व 1785 से 1825, पीओ प्रथम 1196 से 1252 व 1722 से 1825 तक, 29 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1826 से 1887, पीओ प्रथम 1836 से 1887, 30 अक्टूबर को पीओ प्रथम 1212 से 1328, पीओ तृतीय में 1246 से 1328, 31 अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1329 से 1476, पीओ तृतीय 1329से 1356 व 1775 से 1799, एक नवम्बर को पीओ द्वितीय 1870 से 1981, पीओ तृतीय में 1800 से 1887 तथा दो नवम्बर को पीओ द्वितीय में 1982 से 2051 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विधानसभा अनूपगढ का प्रशिक्षण सेठ बिहारी लाल राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 25 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1 से 100 तक, पीओ प्रथम 1 से 100 तक, 26 अक्टूबर को पीठासीनअधिकारी 101 से 107 व 540 से 556, पीओ प्रथम 101 से 151, 27 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 537 से 611, पीओ प्रथम 432 से 557, उन्नतीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1 से 100, पीओ तृतीय 1 से 100, तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 101 से 202, 668 से 733 व पीओ तृतीय 101 से 132 तथा 31 अक्टूबर को पीओ द्वितीय में 734 से 847, 2052 से 2053, पीओ तृतीय 895 से 929 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement