Advertisement

Advertisement

अवार्ड शो में कई सितारों का दिखा सेक्सी और ग्लेमर्स अवतार


(जी.एन.एस)मुंबई में ‘स्टार परिवार अवॉर्ड 2018’ का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड नाइट में कुछ सितारों की झोली खाली रही तो कुछ सेलिब्रिटीज की अवॉर्ड पाकर खुशी देखने वाली थी। वहीं अवॉर्ड नाइट में सितारों का एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट में जमावड़ा देखने को मिला। सभी अपने ग्लैमरस अंदाज में फैंस को खुश करने में लगे हुए थे।
‘स्टार परिवार अवॉर्ड’ फंक्शन हर साल होता है जिसमें रिश्तों की काफी अहमियत होती है। दरअसल, इस अवॉर्ड्स कैटेगरी में फेवरेट जोड़ी, फेवरेट पति, फेवरेट पत्नी और फेवरेट बेटी जैसे रिश्तों को नवाजा जाता है।
अवॉर्ड फंक्शन में हिना खान, पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, मोहित मलिक, सुरभि चंदना और नकुल मेहता अन्य आदि टीवी स्टार्स नजर आए। चलिए देखते है आपकी फेवरेट सेलिब्रिटीज क्या पहनकर रेड कारपेट पर स्पॉट हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement